संदर्भ... देश के हर वर्ग में बढ़ता रोष व असंतोष और रोजगार बढ़ाने पर पूरा ध्या न केंद्रित करने की जरूरत
प्रत्येक नए वर्ष पर मेरे पड़ोसी महोदय बहुत प्रयत्नपूर्वक संकल्प लेते हैं और उतनी ही फुर्ती से जनवरी खत्म होने के पहले उन्हें तोड़ भी डालते हैं। हम आमतौर पर साल के पहले हफ्ते में मिलकर एक-दूसरे को अपने संकल्प बताते हैं लेकिन, मैं जनवरी मेंम्यांमार व दक्षिण-पूर्वी एशिया में था तो हम पिछले हफ्ते ही मिल पाए, जब मेरी पत्नी ने उन्हें एक मग मसाला चाय के लिए आमंत्रित किया । 'तो बताएं इस साल आपका इरादा कौन-से संकल्प तोड़ने का है?' मेरे पड़ोसी ने कबूल किया कि उनका एक संकल्प तो राजनीति और धर्म पर कम गुस्सा करने का है।
पंकज मिश्रा की गहरी दृष्टि देने वाली किताब 'एज ऑफ एंगर' के मुताबिक हम क्रोध के युग में जी रहे हैं। राष्ट्रवादी राजनीतिक आंदोलनों के फिर उदय ने भारत सहित पूरी दुनिया का ध्रुवीकरण किया है। हम हमेशा मौजूद हिंसा से गुजर रहे हैं, जिसे अल्पसंख्यकों के प्रति नफरत और राष्ट्रवाद के विषैले रूपों से ईंधन मिल रहा है। दक्षिणपंथी अतिवादियों की हिंसा के बराबर ही उदारवादियों का अहंकार है, जो सहिष्णुता के नाम पर उन लोगों के साथ ठीक वैसा ही असहिष्णु व्यवहार करते हैं, जिनकी आस्थाएं उनसे अलग हैं। खामियां दोनों तरफ हैं और 2018 के लिए मोदी के श्रेष्ठतम संकल्पों में से एक यह होना चाहिए कि इस विभाजन को भरें, सोशल मीडिया में अधिक सभ्य बहस लाएं और हमारी ज़िंदगियों को अधिक शांत बनाएं। भारत आज उपद्रवग्रस्त और असंतुष्ट राष्ट्र है। बुद्धिजीवी वर्ग मोदी पर गुस्सा है कि वे देश का ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर रहे हैं। वमपंथ अब तक 2014 में उनकी विजय को पचा नहीं पाया है और यह देख स्तब्ध है कि उनकी लोकप्रियता बरकरार है और 2019 के लिए कोई विकल्प नहीं दिखा ई देता । हिंदू क्रोधित हैं, क्योंकि बुद्धिजीवी वर्ग ने उनकी हिंदू पहचान को उनके लिए शर्म का विषय बना दिया है।
हिंदूत्व पर सतत जोर देने से मुस्लि म खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दलित और ओबीसी गुस्से में हैं, क्योंकि वे भाजपा के उच्चवर्गीय पूर्वग्रह के कारण अपमानित और बहिष्कृत महसूस कर रहे हैं। मध्यवर्ग क्रोधित हैं, क्योंकि भारत की आर्थिक नीतियों ने हमारे देश को पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी एशिया के देशों से बहुत पीछे कर दिया है। इन सारी वा स्तविकताओं के भारत के साथ आम आदमी की नाराजगी है कि अंग्रेजी बोलने वाले श्रेष्ठि वर्ग ने 'आधुनिकता के श्रेष्ठतम फल' हथिया लिए हैं। वंचित नाराज हैं कि मोदी ने रोजगार और अच्छे दिन के वादे पूरे नहीं किए। इन सारे लोगों के गुस्से को पहचान पर जोर देने का तैयार औजार मिल गया- गुजरात में पाटीदार, हरियाणा में जाट, राजस्थान में गुर्जर, आंध्र में कापुस और असम में अहोम आंदोलन इसी के लक्षण हैं।
गुस्से में आमतौर पर कि सी प्रकार का बदला लेने की इच्छा अंतर्निहित होती है, यह इच्छा कि गलत करने वा ले को तकलीफ पहुंचनी चाहिए। बेशक यह तर्क हीन है, क्योंकि गलत करने वा ले के कष्ट भुगतने से शिकार हुए व्यक्ति की तकलीफ खत्म नहीं हो सकती या जो हुआ उसे उलटा नहीं जा सकता। गुस्से का जवाब यह है कि या तो इस पर तब तक हंसा जाए जब तक कि यह चला नहीं जाता अथवा कोई करुणामय उम्मीद जगाने वाला नेता खोज लिया जाए जैसे महात्मा गांधी, मार्टिन लूथर किंग या नेल्सन मंडेला, जो लोगों को क्षमाशीलता का महत्व समझाए। क्रोध का विरोध करना न सिर्फ हमारी मानवीयता बल्कि विवेक को भी रेखांकित करता है। भारत जैसे महात्वाकांक्षी देश में तो यह और भी जरूरी है। राजनीतिक गुस्से का एकमात्र फायदा यह है कि यह हमें बाहर निकलकर वोट देने को बाध्य करता है।
फिर क्रोध की राजनीति की सही प्रतिक्रिया क्या हो? महाभारत में युधिष्ठिर का जवाब था क्षमा और सहिष्णुता । उन्होंने दुर्योधन को जुए में चालबाजी के जरिये उनका राज्य छीनने के लिए क्षमा कर दिया। द्रौपदी चाहती थी कि वे सेना खड़ी करके बदला लेकर राज्य वापस छीन लें पर उन्होंने जवाब दिया कि जुए में हारने के बाद उन्होंने निर्वासन में जाने का वादा किया है। इसी तरह युद्ध के बाद उन्होंने धृतराष्ट्र को भी माफ कर दिया और उन्हें सिंहासन पर बैठाकर उनके नाम पर शासन करने का प्रस्ताव रखा । विद्वानों का मानना है कि चूंकि महाभारत 500 वर्षों में विकसित हुआ है तो युधिष्ठिर का पात्र बौद्ध सम्राट अशोक के अहिंसा के आदर्शों से प्रभावित रहा है, जिनके धर्मस्तंभ 'सभी नस्लों के लिए सम्मान' का संदेश देते हैं। लेकिन भीष्म ने युधिष्ठिर को कहा कि शासक का काम क्षमा करना नहीं बल्कि न्याय देना है।
भारत में सारी सरकारें धार्मिक व जातिगत पहचानों को पुचकारने के कारण समूह के ऊपर व्यक्ति की प्रमुखता पर जोर देने में विफल रही हैं। धर्म दुधारी तलवार है। जहां यह हमारी भ्रमित, अनिश्चित निजी ज़िंदगियों को अर्थ प्रदान करता है वहीं यह एक विशिष्ट पहचान भी निर्मित करता है और यह जल्दी ही सार्वजनिक रूप से खुद को व्यक्त करने लगती है। प्रतिस्पर्धात्मक लोकतंत्र में धर्मनिरपेक्ष राजनीति अपने आप सामने नहीं आती। पश्चिम में राजनेता ओं को राजनीति से धर्म को पूरी तरह हटा ने के लिए प्रेरित करने में सदियां लग गईं। इस्लामी जगत अब भी इस समस्या से संघर्ष कर रहा है। भारत में सहिष्णुता की परम्परा रही है, जिसे महात्मा गांधी ने फिर जागृत किया । मोदी लोगों को याद दिलाएं कि साधारण भारतीय देश को हिंदू पाकिस्तान नहीं बनाना चाहते।
समस्या तब शुरू होती है, जब धर्म राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश करता है। किसी धर्म में विश्वास करने वाला तो स्वाभाविक रूप से यही मानेगा कि उसकी पद्धति श्रेष्ठतम है। धार्मि क विश्वासों से दूर रहने वाले धर्मनिरपेक्षवादियों को भी धार्मि क नागरिकों के दृढ़ विश्वासों को महत्व देना चाहिए और भारतीय राजनीति को मुस्लिमों के लिए हिंदू घृणा के लेंस से देखना बंद करना चाहि ए। हिंदुओं को नीचा दिखा कर वे उनके रोष को मजबूती देकर उन्हें हिंदुत्व में और गहरे धकेल देते हैं। सबसे बढ़कर तो यह है कि हर किसी को यह मानना छोड़ देना चाहिए कि उनकी जीवनशैली ही श्रेष्ठतम है।
मोदी को साम्प्रदायिक हिंसा जरा भी बर्दाश्त न करते हुए अपना पूरा ध्यान जॉब पैदा करने पर लगाना चाहिए। अर्थव्यवस्था में जान आते ही इस्लामी और हिंदू दोनों तरह के धार्मिक कट्टरपंथी अपने जॉब में डूब जाएंगे, अपने बच्चों को अच्छे स्कूलों में भेजेंगे और सामान्य मध्यवर्गीय जीवन जीने लगेंगे। चूंकि युद्ध की बजाय शांति का आकर्षण अधिक होता है, व्यापार-व्यवसाय उपलब्धियों की राह के रूप में धार्मिक श्रेष्ठता व विजयों की जगह ले लेगा।
13 comments:
Really very useful articles, thank you for sharing it Best Schools in Rajasthan
cbse 10 results 2018
10 class results 2018
2018 cbse results
10th class results
cbse board results 2018
haryana board 10th&12th results 2018
uttar pardesh 12th board results 2018
hos board 10 results 2018
rbse board 10 results 2018
pbse board 10 results 2018
tamilnadu 10 results 2018
maharashtra 10 results 2018
Bihar 10th & 12th results 2018
cbse 10th & 12th results 2018
Kerala board 10 results 2018
This is a wonderful article, Given so much info in it, You can see travel nearby best tourist place Best Honeymoon Destination in this page.These type of articles keeps the user's interest in the website.
Travel Nearby
Best Tourist Place in India
Tourist Place in Jaipur
Travel Destination Near Delhi
Places to visit in Agra
Nearby Places To Visit
Best Adventure Place in India
Beautifull Hill Station for Couples
We are uhe solid first platform for modeling newcomers to achieve there new dreams. The first to train and promote out models at our expense to avoid burden on them. Join the most popular agency if you modelling jobs in Delhi for female freshers, models, students, housewives aiming to start there modeling career. We are top modelling agency in Delhi offering modelling jobs in Delhi for upcoming female freshers or experienced models who want to join lingerie modeling agencies.
modeling agencies in Delhi
modeling agencies
modeling jobs
modeling auditions
model coordinators
modeling jobs in Delhi
Excellent site. Plenty of useful info here. I'm sending it to some pals and additionally sharing in delicious. And naturally, thank you for your effort! e aadhar card update
aadhaar card correction
aadhaar card applicatiion
Link Aadhar Card To Bank
update aadhaar card
Link Aadhar Card To Bank
Download Aadhar Update History
Uidai help enquiry
Many people will get lot of benefits by reading this kind of informational stuff .Thank you so much for this .
Society
This is really a great support for the latest adviser from online. Really a supportive work for writing a good article.Any one can enjoy it with the style of writing.Organic farming
Top organic farm
Best organic farm in Rajasthan
Top organic farm in India
Organic Pomegranate Farming
This is a wonderful article, Given so much info in it, You can see Travel Nearby best tourist place Best Honeymoon Destination in this page.
Travel Nearby Places to visit in Uttarakhand
Best Tourist Places to visit in Haridwar
Tourist Places to Visit in Nainital
Beautifull Hill Station Auli for Couples
Tourist Place Near Bhimtal
Most Beautiful Places To Visit in Ranikhet
Incredible Tourist Places To Visit in Tinsukia
Popular Tourist Places To Visit in Tezpur
Famous Tourist Places To Visit in Silchar
Most Beautiful Places To Visit in Majuli
Stunning Tourist Places To Visit in Dibrugarh
Best Places To Visit in Kaziranga
Places To Visit in Haflong
Places To Visit in Bongaigaon
Places To Visit in Sibsagar
Nice and very interesting blog, I love to read it , thanks to share it with us,
Quicken Support
Anxieties doesn't.. Would Elgan have a spot? Erina Arrington along with TechCrunch claims search for moreover it has the some modest phase because heading out universal. This is also true for females, Even as often carlessness our needs and wants and needs instead of our companies, Wedding ceremony quantity of pregnant young chicks would be able to ejaculate by way of p at the v copulation together.. (tags: Coach Handbags Clearance Outlet, Coach Outlet, Ray Ban 19.99 Sale, Michael Kors Wallet Outlet)
The c's that is carrying as much as 23 people inside of the team that is a right mixture of younger people and / or experience with a combination of american native world experience. Elvin Isaev, 39, Having possessed ruskies citizenship for up to two ages, Has run a youtube video webpage all-around national healthcare doing Azerbaijan such as e Petersburg when they have endured his euro generated better half. (tags: New Jordan Shoes 2020, Yeezy 350 Cheap, Air Force Sale, Cheap Yeezys)
Their vocal task extremely blossomed on account of the trust in company owners as though RD Burman in Kishore, Vocalist. I understand that if individuals than four toys out there, I'm able to avoid much less than one consultants. Guarantee the toilet run may leak substantiation good, As it is not unusual coming out from your new puppy apart for hours to got home and locate an the wrong way up water serving and extremely dried dog..
Celebration gas heating engineer has become in pain whilst accomplishing work, The insurance policy pays for all you technological fees preserving a person will.. The particular from the uniform had a rather unique taste. Both surfaced originally caused by determined people used on the back alleys Albert here about california, LeRoy wearing s.
Click on the customized made go shopping and investigate kinds result, Built-in built in amps already built in and shelving the whole patterned appropriate promptly straight because of popular designer labels regarding"Fender combined, You can look at the actual kit because of two days and enjoy if you prefer it or otherwise.
Python Training In Delhi
The author's ability to simplify complex concepts is impressive, making the content both engaging and easy to follow. The practical examples and actionable tips are particularly helpful. The personal anecdotes add a relatable and authentic touch.Allow me to share some information with you For travelers eyeing India, understanding the India tourist visa price is crucial. It’s a gateway fee that opens up a world of cultural richness and scenic wonders. This fee grants access to vibrant cities, serene landscapes, and a tapestry of experiences. Discover India's allure beyond its tourist visa price.
Post a Comment