Wednesday, July 31, 2019

गरीबी हटाओ की नहीं, अमीरी लाओ की जरूरत

दैनिक भास्कर | 25 जुलाई 2019

कुछ दिनों पहले रविवार की रात एक टीवी शो
में एंकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 5
लाख करोड़ डॉलर के जीडीपी के लक्ष्य का तिरस्कारपूर्व
बार-बार उल्लेख किया। यह शो हमारे शहरों के दयनीय
पर्यावरण पर था और एंकर का आशय आर्थिक प्रगति
को बुरा बताने का नहीं था, लेकिन ऐसा ही सुनाई दे रहा
था। जब इस ओर एंकर का ध्यान आकर्षित किया गया
तो बचाव में उन्होंने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि तो
होनी चाहिए पर पर्यावरण की जिम्मेदारी के साथ। इससे
कोई असहमत नहीं हो सकता पर दर्शकों में आर्थिक
वृद्धि के फायदों को लेकर अनिश्चतता पैदा हो गई होगी।


कई लोगों ने बजट में पेश नीतियों व आंकड़ों को
देखते हुए इस साहसी लक्ष्य पर संदेह व्यक्त किया है।
मोदी ने अपने आलोचकों को 'पेशेवर निराशावादी'
बताया है। किसी लक्ष्य की आकांक्षा रखने को मैं राष्ट्र
के लिए बहुत ही अच्छी बात मानता हूं। जाहिर है कि
मोदी 2.0 सरकार नई मानसिकता से चल रही है। यह
खैरात बांटने की 'गरीबी हटाओ' मानसिकता से हटकर
खुशनुमा बदलाव है। राहुल गांधी ने जब मोदी 1.0 पर
सूट-बूट की सरकार होने का तंज कसा था तो वह 'गरीबी
हटाओ' से ग्रस्त हो गई थी और इसके कारण हाल के
आम चुनाव में इस मामले में नीचे गिरने की होड़ ही मच
गई थी। इस लक्ष्य ने आर्थिक वृद्धि की मानसिकता को
बहाल किया है, इसीलिए मोदी 2014 में चुने गए थे।
चीन में देंग शियाओ पिंग की मिसाल रखते हुए मैं तो
मोदी 2.0 के लिए 'न सिर्फ गरीबी हटाओ बल्कि अमीरी
लाओ' के नारे का सुझाव दूंगा। 'सूट-बूट' के प्रति
सुधारवादी प्रधानमंत्री का सही उत्तर यह होना चाहिए,
'हां, मैं हर भारतीय से चाहता हूं कि वह मध्यवर्गीय
सूट बूट की जीवनशैली की आकांक्षा रखे'। जीडीपी
का मतलब है ग्रॉस डेवलपमेंट प्रोडक्ट (सकल घरेलू
उत्पाद)। यह मोटेतौर पर किसी अर्थव्यवस्था की कुल
संपदा दर्शाता है। इसे औद्योगिक युग में अर्थशास्त्रियों ने
ईजाद किया था और इसकी अपनी सीमाएं हैं। आज कई
लोग पर्यावरण हानि के लिए आर्थिक वृद्धि को दोष देते
हैं। वे चाहते हैं कि सरकार धन का पीछा छोड़ लोगों
की परवाह करना शुरू करे। लेकिन, यथार्थ तो यही है
कि जीडीपी नीति-निर्माताओं के लिए श्रेष्ठतम गाइड है।
हाल के वर्षों में आर्थिक वृद्धि ने दुनियाभर में एक अरब
से ज्यादा लोगों को घोर गरीबी से उबारा है।


केवल आर्थिक वृद्धि से ही किसी समाज में जॉब
पैदा होते हैं। सरकार को टैक्स मिलता है ताकि वह शिक्षा
(जो अवसर व समानता लाती है) और हेल्थकेयर
(जिससे पोषण सुधरता है, बाल मृत्युदर घटती है और
लोग दीर्घायु होते हैं) पर खर्च कर सके। मसलन, भारत
में आर्थिक वृद्धि ने ग्रामीण घरों में सब्सिडी वाली रसोई
गैस पहुंचाई ताकि वे घर में कंडे व लकड़ी जलाने से
होने वाले प्रदूषण से बच सकें। 1990 में प्रदूषण का
यह भीषण रूप दुनियाभर में 8 फीसदी मौतों के लिए
जिम्मेदार था। वृद्धि और समृद्धि आने से यह आंकड़ा
करीब आधा हो गया है। जब गरीब राष्ट्र विकसित होने
लगते हैं तो बाहर का प्रदूषण तेजी से बढ़ता है पर
समृद्धि आने के साथ प्रदूषण घटने लगता है और उसके
पास इसे काबू में रखने के संसाधन भी होते हैं। अचरज
नहीं कि प्रतिव्यक्ति ऊंची जीडीपी वाले राष्ट्र मानव
विकास व प्रसन्नता के सूचकांकों पर ऊंचाई पर होते हैं।


वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में आर्थिक वृद्धि को
जॉब से अधिक निकटता से जोड़ने का मौका गंवा दिया।
मसलन, उन्हें एक मोटा अनुमान रखना था कि अगले
पांच वर्षों में बुनियादी ढांचे पर 105 लाख करोड़ रुपए
खर्च करने से कितने जॉब निर्मित होंगे। चूंकि आवास
अर्थव्यवस्था में सबसे अधिक श्रम आधारित है तो उन्हें
बताना चाहिए था कि '2022 तक सबको आवास' के
लक्ष्य के तहत कितने जॉब पैदा होंगे। 5 लाख करोड़
डॉलर का लक्ष्य हासिल करने में सफलता साहसी सुधार
लागू करने के साथ मानसिकता में बदलाव पर निर्भर
होगी। 1950 के दशक से विरासत में मिला निर्यात को
लेकर निराशावाद अब भी मौजूद है और वैश्विक निर्यात
में भारत का हिस्सा मामूली 1.7 फीसदी बना हुआ है।
निर्यात के बिना कोई देश मध्यवर्गीय नहीं बन सकता। हमें
दुर्भाग्यजनक संरक्षणवाद को खत्म करना चाहिए, जिससे
देश 2014 से ग्रसित है। हमें अपना नारा बदलकर 'मेक
इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड' कर लेना चाहिए। केवल निर्यात
के माध्यम से ही हमारे महत्वाकांक्षी युवाओं के लिए ऊंची
नौकरियां व अच्छेदिन आएंगे। दूसरी बात, वृद्धि और
जॉब निजी निवेश के जरिये ही आएंगे। बड़े निवेशकों को
भारत का माहौल प्रतिकूल लगता है। बजट ने इसे और
बढ़ाया है और शेयर बाजार के धराशायी होने का एक
कारण यह भी हो सकता है। तीसरी बात, हालांकि भारत
कृषि उपज का प्रमुख निर्यातक बन गया है पर यह अब भी
अपने किसानों से गरीब देहातियों की तरह व्यवहार करता
है। किसानों को वितरण (एपीएमसी, अत्यावश्यक वस्तु
अधिनियम आदि को खत्म करें), उत्पादन (अनुबंध पर
आधारित खेती को प्रोत्साहन दें), कोल्ड चेन्स (मल्टी
ब्रैंड रिटेल को अनुमति दें) की आज़ादी और एक स्थिर
निर्यात नीति चाहिए। सुधार पर अमल ही काफी नहीं है,
मोदी को उन्हें लोगों के गले भी उतारना होगा। शुरुआत
अपनी पार्टी, आरएसएस और संबंधित भगवा संगठनों
से करें और उसके बाद शेष देश। मार्गरेट थैचर का यह
वक्तव्य प्रसिद्ध है कि वे अपना 20 फीसदी वक्त सुधार
लागू करने में लगाती हैं और 80 फीसदी वक्त उन्हें
स्वीकार्य बनाने में लगाती हैं। नरसिंह राव, वाजपेयी और
मनमोहन सिंह जैसे पूर्ववर्ती सुधारक इसमें नाकाम रहें।
जबर्दस्त जनादेश प्राप्त मोदी को अपनी कुछ राजनीतिक
पूंजी इस पर खर्च करनी चाहिए। अब वक्त आ गया है
कि भारत चुपके से सुधार लाना बंद करे। लोकतंत्र में
जीतने वाले का हनीमून आमतौर पर 100 दिन चलता
है। इकोनॉमी के लक्ष्य के आलोचकों को सर्वोत्तम जवाब
यही होगा कि उक्त अवधि में कुछ नतीजे दिखा दिए
जाएं। मसलन, पहले कार्यकाल से भू व श्रम सुधार बिल
बाहर निकाले, उनमें सुधार लाएं और उन्हें इस लक्ष्य से
स्वीकार्य बनाएं कि इस बार वह राज्यसभा से पारित हो
जाएं। वित्तमंत्री को सार्वजनिक उपक्रमों (एयर इंडिया के
अलावा) की बिक्री की समयबद्ध योजना सामने रखकर
अपने साहसी विनिवेश लक्ष्य पर तेजी से अमल करना
चाहिए। इस तरह के कदमों से जीडीपी लक्ष्य के प्रति
लोगों का भरोसा पैदा होगा। हर तिमाही में राष्ट्र के सामने
प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने से मोदी 2.0 के विज़न में
लोगों का भरोसा और मजबूत होगा।

20 comments:

Vijay Arora said...


INDORE ESCORT
ESCORTS IN INDORE
ESCORTS SERVICES INDORE
INDORE ESCORT SERVICES
INDEPENDENT INDORE ESCORTS
FEMALE ESCORTS INDORE
INDORE ESCORT
ESCORT SERVICES INDORE
FEMALE INDORE ESCORT

UDAIPUR ESCORTS
ESCORTS IN UDAIPUR
ESCORTS SERVICES UDAIPUR
UDAIPUR ESCORT SERVICES
ESCORTS UDAIPUR
FEMALE UDAIPUR ESCORTS
ESCORT SERVICE UDAIPUR

AJMER ESCORTS
ESCORTS IN AJMER
ESCORTS SERVICES AJMER
AJMER ESCORT SERVICES
AJMER CALL GIRLS
CALL GIRLS IN AJMER
CALL GIRLS SERVICES IN AJMER
ESCORT GIRLS IN AJMER
INDEPENDENT AJMER ESCORTS
ESCORT AJMER
FEMALE AJMER ESCORTS
ESCORT SERVICE AJMER

VADODARA ESCORTS
ESCORTS IN VADODARA
ESCORTS SERVICES VADODARA
VADODARA ESCORT SERVICES
INDEPENDENT VADODARA ESCORTS
ESCORT VADODARA
FEMALE VADODARA ESCORTS
ESCORT SERVICE VADODARA

UDAIPUR ESCORTS
ESCORTS IN UDAIPUR
ESCORTS SERVICES UDAIPUR
UDAIPUR ESCORT SERVICES
INDEPENDENT UDAIPUR ESCORTS
UDAIPUR ESCORT
ESCORT SERVICES UDAIPUR
FEMALE UDAIPUR ESCORT

AHMEDABAD ESCORTS
ESCORTS IN AHMEDABAD
AHMEDABAD ESCORT SERVICES
ESCORT AHMEDABAD
FEMALE AHMEDABAD ESCORTS
ESCORT SERVICE AHMEDABAD

h.s.nayak said...

very nice thoughts...

mahiraahuja said...

escort nagpur ||
independent escorts nagpur ||
nagpur model escorts ||
nagpur russian escorts ||
nagpur escort independent ||
escort in nagpur ||
independent vip escorts ||
vip nagpur escorts ||
escort services in nagpur ||

rosyshah said...

Ajmer escorts agency is such a place which can offer you things beyond your expectations and here at this place you can get to see many things and all of them are related to love and lust
Ajmer Escorts

Anonymous said...
This comment has been removed by the author.
Anonymous said...

Agar escort

We are providing VIP cheap escort service in agar(MP). #1 biggest site of MP. The Agar call girls’ workings with us are highly educated and professionally who will fully fulfil you. Our purpose is to supply you with a completely diversion.

http://www.callgirlinmp.com/call-girl-in-agar.html

Unknown said...

Very informative Blog!
Meet Indian & Russian women on Bookmyqueen.com Find the best C-Schems Cheap Indepenedent Call Girls

Chirag said...

Call Girls in Mayur Vihar
escorts service in Mayur Vihar
Mayur Vihar escorts
Mayur Vihar russian escorts
Mayur Vihar independent escorts
Mayur Vihar house-wives escorts
karol bagh escorts
karol bagh call girls
karol bagh escorts service
karol bagh russian escorts
karol bagh independent escorts
karol bagh cheap call girls

LoricFowlere said...

Plenty of people are not at ease what i can say because stuck never long utilized to ear canal to be honest. 3, She's a hardcore, Crazy on top of that rational enthusiast, One that can even beyond capably carry out the franchise's boss baddie, But nevertheless, grow to be fascinatingly convoluted staying a injury prey even then hurting with your ex wife post traumatic stress disorder.

Shabana and myself for an unfortunate two day ignited achieving as regards to Kaifi Azmi and his awesome beautifully constructed wording. For Mussolini, The guidelines from your parliamentary solution becoming rewritten so that most of trainers in addition, writers pushed claim to promise an devotion of into your program fascist. (tags: New Jordan Shoes 2020, Yeezy 350 Cheap, Air Force Sale, Cheap Yeezys)

Pm Theresa possibly will that is carrying pretended to barter being the actual departure inside the european, A wonderful get out of as opposed to exactly generally the woman with departed selection. You will be able trip to the Big tropical isle ture over hi in eventually and range from pristine shoreline that can ground prescribed a maximum volcanoes; Away due to cacti during livestock ranches on to assist you spectacular dust woods; Up including dark-gray shoreline in bright shade fine mud; And then suddenly on to measure erupting volcanoes.

(Policy)Online DoubleClickbrings us cup ad modern science and moreover flows an advert social. The second belief was your ubiquity within cancerous. The lady kept talking to the politics incidents in eire, Though was not ever to live around quickly as more..

(Online privacy)SovrnThis is an advert mainframe. Hubble consists of polarizing filtration associated with solitary pass way likely vibrates at ways. Jones can appear far more over emotionally charged when compared with what Lewinsky in their own modern day retelling (tags: Coach Handbags Clearance Outlet, Coach Outlet, Ray Ban 19.99 Sale, Michael Kors Wallet Outlet).

Alura Nacca said...

Jaipur to Barmer taxi

Vikash said...

escorts russian lucknow

kkhan said...

Ek Villain 2 Full Movie Download

Switzerland Bangla Full Movie Download

Indoo Ki Jawani Full Movie Download

Coolie No 1 Fulll Movie 2020


Tango Private Video Download

Poco F1 Account Remove Frp Remove

Jio 120b Flash File Download

Alisha Roy Mumbai Escorts Call Girl said...

nainital escorts
rishikesh escorts

Lajpat Nagar Escorts said...

We are the best Escorts Service in Vasant Vihar among all organizations working in the public capital of Delhi.We covers the whole areas of Delhi, and normally presents our beautiful young ladies to every one of the presumed inns in the locale, assuming you try to get a ravishing young ladies at your premises, we should disclose to you that, we works with our administrations for an outstation locations as well. You can take Vasant Vihar Escorts Service to any place you need, yet with some additional charges, you need to pay for uncommon demands as well.

Alisha Roy Mumbai Escorts Call Girl said...

Nude Girls
Hot Nude Girls
Nude College Girls
Nude Beach Girls

Salonihyderabadescorts said...

http://salonihyderabadescorts.in/ameerpet-call-girls.html
http://salonihyderabadescorts.in/nallagandla-call-girls.html
http://salonihyderabadescorts.in/lingampally-call-girls.html
http://salonihyderabadescorts.in/miyapur-call-girls.html
http://salonihyderabadescorts.in/sanath-nagar-call-girls.html
http://salonihyderabadescorts.in/moosapet-call-girls.html
http://salonihyderabadescorts.in/begumpet-call-girls.html

Anonymous said...

Thank you so much for sharing this post, I appreciate your work. It was a great informative post. Go so many useful and informative links. Loved your writings also.
Best Salon in Delhi
Best Salon in Dwarka
Best Salon in Palam

raj biswas said...


I was recommended this blog by my cousin. I am no longer positive whether or not this publish
is written via him as no one else understand such exact approximately my trouble. You are amazing! Thank you!
english stories

Ufa88kh said...

Thanks for sharing your valuable information to us. We also provide some grateful content related to your topic.
wordpress
ufa88kh.blogspot
youtube
កីឡាបាល់ទាត់​ អនឡាញ

Udaipur Girl said...

Udaipur Girls mobile number
Goa Girl friends Meeting